भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के लिए Z+ सुरक्षा की मांग, समर्थकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Jun, 2023 06:59 PM

demand for z security for bhim army chief chandrashekhar

छतरपुर में आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई किए जाने के चलते भीम आर्मी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई किए जाने के चलते भीम आर्मी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभद्र टिप्पणी की।

PunjabKesari, Bhim Army Chief, Chandrashekhar Ravan Azad, Azad Samaj Party, Firing

यह रैली नगरपालिका और जिला पंचायत के सामने मेला ग्राउंड से शुरू होकर नगरपालिका छत्रसाल चौराहा, जिला अस्पताल, आकाशवाणी तिराहा, आकाशवाणी होते हुए SP ऑफिस के सामने से कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां तकरीबन 20 मिनट तक कलेक्ट्रेट गेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया, और कलेक्टर को बुलाने की मांग करते रहे। कोतवाली TI अरविंद दांगी के समझाने और SDM को ज्ञापन देने को राजी हुए। जहां SDM बलबीर रमन ने आकर उनका ज्ञापन सुना और लिया।

PunjabKesari, Bhim Army Chief, Chandrashekhar Ravan Azad, Azad Samaj Party, Firing

इस दौरान भीम आर्मी ने लोग आकाशवाणी तिराहे NH पर रैली के तौर पर एकत्रित होकर खड़े हो गए, और जाम लगाने का प्रयास किया। जिन्हें सिटी कोतवाली टीआई अरविंद दांगी, सिविल लाइन टीआई कमलेश साहू और ओरछा रोड थाना टीआई अभिषेक चौबे के प्रयासों से जाम लगाने से रोका गया। बता दें कि बीते दिनों सहारनपुर के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया। जिसके विरोध में यह आंदोलन किया और ज्ञापन दिया गया, साथ ही समर्थकों ने चंद्रशेखर के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग भी की है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!