Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Oct, 2024 02:25 PM
नगर निगम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए केमिकल और दवा फैक्ट्रियों पर जांच की कार्रवाई की जा रही है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन,पुलिस और नगर निगम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए केमिकल और दवा फैक्ट्रियों पर जांच की कार्रवाई की जा रही है,इसके साथ ही यहां मौजूद स्टॉक और सुरक्षा मापदंडों को भी देखा जा रहा है,जांच के दौरान एक जगह पर गड़बड़ी भी देखने को मिली है। पोलो ग्राउंड स्थित सैनोफार्मा में अफीम और मॉर्फिन जैसे नशीले पदार्थ को जब्त किया गया है। अफीम और मॉर्फिन का स्टॉक लगभग डेढ़ से 2 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है।
यहां डेड स्टॉक भी मिला है जो की काफी घातक है। कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की सर्चिंग जारी है वहीं एक जगह डेड स्टॉक बरामद हुआ है, जो नहीं होना चाहिए आपको बता दें इंदौर में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार सर्चिंग जारी रहेगी उम्मीद है की प्रशासन की सख्ती के बाद शहर में ड्रग्स माफियाओं पर लगाम लगेगी।