Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Dec, 2024 09:21 PM
इंदौर में मंत्री प्रहलाद पटेल ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल शनिवार को इंदौर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय पर मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखा,मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की मोहन यादव सरकार के एक वर्ष में प्रदेशभर में काफी बदलाव देखने को मिला है, हर क्षेत्र में विकास हुआ है खासकर कृषि,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ ही मुआवजा भी समय पर मिला है।
इस दौरान प्रहलाद पटेल ने दिल्ली लमें चल रहे किसान आन्दोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की दिल्ली में जो प्रदर्शन कर रहे हैं वो किसान नहीं है,किसानों को जो मिला है वो भाजपा की सरकार में ही मिला है इसका उदाहरण,हरियाणा और पंजाब के चुनाव में भी देखने को मिल गया है इसके अलावा मंत्री प्रहलाद पटेल ने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी है।