Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jan, 2025 10:42 PM
चाइनीज मांझे से कट गई डॉक्टर की नाक
बैतूल। (विनोद पातरिया): चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक से जा रहे एक डॉक्टर की नाक कट गई। जिससे उसकी नाक पर 10 टांके लगे। वहीं बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने चाइनीज मांझे का उपयोग करने बालों पर कार्रवाई की बात कही है। एसपी ने वीडियो जारी कर चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालो, बेचने एवं परिवहन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी डॉक्टर अंशुल गुप्ता बाइक से बैतूल जिले के शोभापुर कॉलोनी सारनी जा रहे थे। इसी दौरान घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बाइक के सामने अचानक पतंग का चाइनीज मांझा आ गया। जिससे चाइनीज मांझा की चपेट में आने से डॉक्टर अंशुल गुप्ता की नाक कट गई। लोगों ने उन्हें तत्काल ही बगडोना के एक निजी क्लीनिक पर पहूंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी नाक में 10 टांके लगाए गए।
सारनी पुलिस से की शिकायत
डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि ये निजी काम से इटारसी से शोभापुर कॉलोनी सारनी बाइक से आ रहा था। सलैया गांव में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से नाक कट गई। जिसमे 10 टांके लगे हैं। वहीं सारनी पुलिस से मामले की शिकायत की है।