Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jan, 2025 02:34 PM
कटनी में एटीएम ब्लास्ट से होटल में लगी आग
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आने वाले रंगनाथ थाना क्षेत्र में नवनिर्मित होटल में गुरुवार की देर रात को भीषण आग लग गई, आपको बता दें की होटल के नीचे एटीएम में ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद आग पूरे होटल में फैल गई, बताया जा रहा है कि होटल के साथ ओलिव रेस्टोरेंट का भी आधा हिस्सा जलकर राख हो गया है।
आग की सूचना पर तत्काल 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। लेकिन आग किन कारण के चलते लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।