Edited By meena, Updated: 04 Jul, 2025 07:54 PM

छतरपुर जिले के खजुराहो के एक होटल में 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के खजुराहो के एक होटल में 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव डायमंड होम स्टे के रूम नंबर 203 में फंदे से लटका मिला। निशा 30 जुलाई को स्वामी विजय प्रजापति के साथ होम स्टे में आई थी। होटल संचालक के चाचा मोहन रजक ने बताया कि दोनों ने आईडी जमा कर रूम बुक किया था।
जानकारी के मुताबिक, निशा प्रजापति गुनौर क्षेत्र की रहने वाली है जिसका अजगगढ़ क्षेत्र के निवासी स्वामी विजय से प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। दोनों तीन रात होटल में रुके। गुरुवार शाम को स्वामी विजय खाना लेने की बात कहकर निकला और वापस नहीं लौटा। रात करीब 12 बजे लड़की (निशा) के भाई का होटल स्टाफ को फोन आया। उन्होंने आत्महत्या की सूचना दी। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

स्वामी विजय का बड़ा भाई, जो बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, ने बताया कि निशा और स्वामी विजय लंबे समय से संपर्क में थे। दोनों बिना किसी को बताए यहां आए थे। घटना के बाद से स्वामी विजय फरार है। उसने बताया कि निशा प्रजापति का कॉल मेरे भाई के नंबर पर आता था, एक दो बार हमने मोबाइल देखा तो फिर अपनी मम्मी से पूछा कि लड़की कौन है, तो मम्मी ने बताया जिस रूम में स्वामी रहता था, उन्हीं की लड़की का फोन आता हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

पंजाब केसरी ने जब खजुराहो थाना प्रभारी सुरभि शर्मा से संपर्क का प्रयास किया तो उन्होंने नए नियुक्त एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल से बात करने को कहा। हालांकि, बघेल ने अभी पदभार ग्रहण नहीं किया है। थाना प्रभारी ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।