Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Aug, 2024 05:59 PM
छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई है
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई है, ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव बुधवार को छिंदवाड़ा से बालाघाट जा रहे थे चौरई बाईपास के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्रग इंस्पेक्टर कार से बाहर आकर नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। विवेकानंद यादव पहले छिंदवाड़ा में भी ड्रग इंस्पेक्टर रह चुके हैं, अभी बालाघाट में पोस्टेड थे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी विवेकानंद खुद अपनी कार चला रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेकानंद अपने परिवार के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए छिंदवाड़ा आए थे और छिंदवाड़ा में उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं, जन्माष्टमी मनाने के बाद 27 अगस्त को बालाघाट लौटने वाले थे। लेकिन परिवार ने उनको रोक लिया इसके बाद बुधवार को बालाघाट जा रहे थे। विवेकानंद यादव 8 साल तक छिंदवाड़ा में ही ड्रग इंस्पेक्टर थे लेकिन एक साल पहले उनका तबादला बालाघाट हो गया था।