रीवा में दिवाली पूजा कर निकले प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला..

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Nov, 2024 12:54 PM

firing on a person in rewa

रीवा जिले में दिवाली मनाकर घर से निकले प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई है।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दिवाली मनाकर घर से निकले प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर ही आरोपियों ने रंजिश में गोली चलाई है, यह पूरी घटना बिछिया थाना क्षेत्र में आने वाले कमांडेंट बंगले के पीछे जवाहर कॉलोनी की है इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। अमोल सिंह घर में पूजा पाठ करने के बाद अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर जा रहे थे इस दौरान उन पर फायरिंग हो गई। घायल छतरपुर के रहने वाले हैं रीवा में किराए के कमरे में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

PunjabKesariअमोल का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन है, जिसमें अजीद, पम्मू ,रणविजय चूना डाल रहे थे। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि आरआई और पटवारी को आने दीजिए इसके बाद आप चूना डाल दीजिएगा, इस बात को लेकर उनसे बहस हो गई थी। उन्होंने मुझे धमकी भी दी थी कि देख लेंगे और उन्होंने ही गोली मारी है, बिछिया थाना पुलिस का कहना है कि दो राउंड की फायरिंग में एक मिस फायरिंग हुई है, जबकि दूसरी गोली युवक के पेट में लगी है अभी मामले की जांच की जा रही है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!