Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Jan, 2025 12:13 PM
ओरछा में राम राजा के दर्शन करने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
निवाड़ी। (कृष्ण कांत बिरथरे): भगवान राम राजा सरकार के दर्शन करने ओरछा पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि धर्म आस्था का विषय है। ठेका का नहीं भाजपा की बराबरी कांग्रेस नहीं कर सकती, कांग्रेस के लिए आस्था सिर्फ़ चुनावी मुद्दा है। हमारे लिए आस्था का मतलब सनातन से है, हम चुनाव हारे या जीते हमने आस्था को कभी भी नहीं छोड़ा हमने राम का नाम लेना नहीं छोड़ा, मैं कुंभ मैं जा रही हूँ वहाँ मैंने सारे प्रोटोकॉल को छोड़ दिया है।
उमा भारती ने कहा कि आम श्रद्धालुओं की तरह मैं गंगा में डुबकी लगाऊँगी, ओरछा पहुंचकर उमा भारती ने भगवान रामराजा सरकार की पूजा अर्चना की रामराजा सरकार के दर्शन करने के बाद उमा भारती ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना है।