MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मकर संक्रांति की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Jan, 2025 01:28 PM

chief minister mohan yadav gave best wishes on makar sankranti

मकर संक्रांति की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

उज्जैन।(विशाल सिंह): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मकर संक्रांति के पावन दिन सूर्य भगवान उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया सकारात्मक वातावरण बन रहा है, जिससे उज्जैन सहित पूरे राज्य में विकास की नई राहें खुलेंगी।

PunjabKesariमुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगामी 2028 उज्जैन महाकुंभ की तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि इस अवसर पर शिप्रा नदी के जल की पवित्रता बनाए रखने के लिए एक बड़ा प्रकल्प शुरू होने जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकल्प से न केवल उज्जैन बल्कि पूरे प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस परियोजना के शुभारंभ के लिए खुशी और गर्व व्यक्त किया।

PunjabKesariइसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बधाई दी और कहा कि संगठन में पद का कोई महत्व नहीं होता, बल्कि कार्यकर्ता का व्यवहार और समर्पण मायने रखता है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता का आचरण सरल और विनम्र है तो उसे जिम्मेदारी दी जाती है। पद की जिम्मेदारी को निभाने के लिए हिम्मत और ईमानदारी की आवश्यकता होती है, और इस दायित्व को निभाने के लिए मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!