स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर मंदसौर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 02:43 PM

free health camp organized in mandsaur

पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब केसरी समूह के...

मंदसौर (शाहरुख़ मिर्जा) : पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब केसरी समूह के तत्वावधान और युवा पत्रकार शाहरुख़ मिर्जा के संयोजन में मंदसौर नगर के वार्ड क्रमांक 24 में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की एक मिसाल पेश की। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। डॉ. आकाश चौधरी (मेडिसिन विशेषज्ञ) ने अपनी टीम के साथ शिविर का निरीक्षण कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिया।

PunjabKesari

शिविर में निम्नलिखित सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं चिकित्सा परामर्श, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक स्क्रीनिंग, महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और टीकाकरण संबंधी जागरूकता, आवश्यक दवाइयों, विटामिन की गोलियां, आयरन सप्लीमेंट्स और बुजुर्गों के लिए जरूरी दवाएं वितरण कि गई, डॉ. आकाश चौधरी ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता अभी भी एक चुनौती है। हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक चिकित्सा सेवाएं समय रहते पहुंचें।”

PunjabKesari

गरिमामयी उपस्थिति:

शिविर में अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। मुख्य अतिथियों में शामिल हजरत वकील उद्दीन मियांजी सरकार (क़िले वाले), भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, राष्ट्रीय समरसता मंच के राष्ट्रीय संयोजक शाहनवाज़ उद्दीन शेख, भाजपा युवा नेता डॉ. भानुप्रताप सिसोदिया, नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, जिला प्रेस क्लब के संरक्षक बृजेश जोशी, युवा प्रेस क्लब के संस्थापक महावीर जैन, सभी अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए पंजाब केसरी समूह की सेवाभावी भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!