अनूपपुर में ओरिएंट पेपर मिल की सोडा फैक्ट्री में गैस रिसाव, 60 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Sep, 2024 11:45 PM

gas leakage in soda factory of orient paper mill in anuppur

अनूपपुर जिले में ओरिएंट पेपर मिल की सोडा यूनिट में शनिवार को गंभीर गैस रिसाव की घटना घटी

अनूपपुर। (प्रकाश तिवारी): मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में ओरिएंट पेपर मिल की सोडा यूनिट में शनिवार को गंभीर गैस रिसाव की घटना घटी, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत होने लगी गैस रिसाव के कारण कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास रहने वाले करीब 60 से 70 लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाइयां हो रही है, और कई लोगों को तत्काल एंबुलेंस से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। 

PunjabKesariस्थानीय प्रशासन और नगर के गणमान्य लोग मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, अब तक मिल प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी या बयान प्रेस को जारी नहीं किया गया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए आपात सेवाएं सक्रिय हैं, और लोगों से शांत रहने तथा जरूरी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!