Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Aug, 2024 08:13 PM
मध्य प्रदेश में एक और रेल हादसा हुआ है। इटारसी के बाद अब दमोह में भी एक मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दमोह जिले के पथरिया में कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर ये...
दमोह: मध्य प्रदेश में एक और रेल हादसा हुआ है। इटारसी के बाद अब दमोह में भी एक मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दमोह जिले के पथरिया में कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर ये हादसा है। इस हादसे में चार डिब्बे ट्रैक पर ही पलट गए। वहीं इस हादसे के बाद सागर, दमोह, कटनी रूट बाधित हो गया है।
इस हादसे के बाद संभावना जताई जा रही है कि दमोह में जमीन धंसने के कारण ये हादसा हुआ है। हालांकि रेलवे अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं ट्रैक पर डिब्बे पलटने से ये रूट फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके चलते यहां से निकलने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें की इस हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। जिनमें कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस (18478), जयपुर-गोंडवाना सुपरफास्ट (22182), दयोदय एक्सप्रेस (12182), विंध्यांचल एक्सप्रेस (12172), सिंगरौली-ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (22165), रेवांचल एक्सप्रेस (12185) ट्रेनें शामिल हैं।