Edited By Desh sharma, Updated: 13 Jan, 2026 10:03 PM

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले को एक नई तहसील की सौगात मिली है है। ग्वालियर जिले की पिछोर को उप तहसील से तहसील बनाने का एलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।
(ग्वालियर): मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले को एक नई तहसील की सौगात मिली है है। ग्वालियर जिले की पिछोर को उप तहसील से तहसील बनाने का एलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।तहसील बनाने की घोषणा के साथ ही मौजूदा नायब तहसीलदार पूजा यादव को ही पिछोर की तहसीलदार बनाया गया है।
तहसील का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
पिछोर को तहसील बनाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। लोगों की काफी समय से रही ये मांग अब जाकर पूरी हुई है। पिछोर के तहसील बनने से लोगों को कई तरह से फायदा होगा और उनके कई काम यहीं हो जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछोर नगर परिषद को तहसील का दर्जा दिलाने की पूर्व गृहमंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की थी। अब सोमवार को मध्य प्रदेश शासन द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
गौर करने वाली बात है कि सन 1965 में पिछोर तहसील ही हुआ करती थी, लेकिन बाद में डबरा को तहसील का दर्जा दे दिया गया और पिछोर को उप तहसील बनाया गया। लेकिन अब फिर से पिछोर को तहसील का दर्जा मिला है। इस फैसले के बाद पिछोरवासियों में काफी खुशी है। ग्रामीणों को राजस्व से जुड़े मामलों के लिए डबरा का रुख नहीं करना पड़ेगा और इसके साथ ही दूसरी कई समस्याओं से भी निजात मिलेगी जो तहसील स्तर की होती हैं । बिलौआ क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कामों के लिए डबरा नहीं जाना पड़ेगा।
यहां मौजूदा नायब तहसीलदार को ही बना दिया गया तहसीलदार
वहीं यहां पदस्थ नायब तहसीलदार पूजा यादव को ही पिछोर का तहसीलदार बना दिया गया है। वहीं पिछोर के तहसील बनने के बाद अब ग्वालियर जिले में तहसीलों की संख्या भी 9 हो गई हैं।