Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jan, 2025 01:39 PM
जिले में बने 6 फीट अंडरग्राउंड वाटर टैंक में तीन साल की मासूम बच्ची की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में बने 6 फीट अंडरग्राउंड वाटर टैंक में तीन साल की मासूम बच्ची की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह घटना कोलार थाना क्षेत्र की है। बच्ची बुआ के घर पर आई थी और खेलते समय वाटर टैंक में गिर गई। काफी देर तक बच्ची दिखाई नहीं दी जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के समय परिजन घर के अंदर होने की बात कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना को लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि यह घटना कैसे हुई है। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से सभी जरूरी साक्ष्य जुटा रही है।