Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2025 08:47 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में उद्यमी सम्मेलन में भाग लिया...
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में उद्यमी सम्मेलन में भाग लिया और कहा कि राज्य सरकार टेक्सटाइल उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। डॉक्टर यादव ने डीएसएल ग्लोबल सम्मिट और एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए कहा। ग्लोबल सबमिट में कपड़ा उद्योग और गारमेंट कंपनियों के सीईओ के साथ उच्च स्तरीय राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में एक-एक करके सभी से चर्चा की।
उद्योगों को मिल रहा प्रोत्साहन
डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कपास उत्पादन गुणवत्तापूर्ण है, जिससे धागा बनाने और वस्त्र निर्माण सहित खरीददार और निर्माताओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा उत्पादन को बढ़ाने वाली और प्रोत्साहित करने वाली नीतियां बनाई गई हैं। निर्माण इकाइयों को भी पूरा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

राज्य की छवि उद्योग प्रोत्साहक
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की उद्योग प्रोत्साहक राज्य की छवि बन रही है। विभिन्न तरह की अनुमतियां आसानी से मिलने से उद्योगों को स्थापना का कार्य आसान हो रहा है।
लोक कल्याणकारी नीतियां लागू
डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने लोक कल्याणकारी नीतियां लागू की हैं। युवाओं को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। युवाओं की रोजगार की जरूरत उद्योगों से पूरी होगी, जिससे राज्य का भी समग्र विकास होगा।

उद्यमी सम्मेलन का महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित उद्यमी सम्मेलन महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इस सम्मेलन में वालमार्ट सहित अनेक बड़े उद्यमी पहुंचे और सम्मेलन में शामिल हुए। यह आयोजन राज्य के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।