गुना: पानी बिजली व्यवस्था न होने से नाराज़ किसानों ने कर दिया चक्काजाम

Edited By meena, Updated: 21 Oct, 2024 07:41 PM

guna angry farmers blocked roads due to lack of water and electricity

मक्का की बंपर आवक होने की वजह से जिले की नानाखेड़ी मंडी में पैर रखने के लिए जगह नहीं बची है...

गुना (मिस्बाह नूर) : मक्का की बंपर आवक होने की वजह से जिले की नानाखेड़ी मंडी में पैर रखने के लिए जगह नहीं बची है। इसे देखते हुए प्रशासन ने दशहरा मैदान में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भेज दिया है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की वजह से सोमवार को किसान भड़क गए और रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसानों और यातायात डीएसपी के बीच बहस हुई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, नानाखेड़ी मंडी के सभी टीनशेड और खाली पड़ी जगह मक्का की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से भर चुकी है। मंडी प्रबंधन के पास परिसर में कोई जगह उपलब्ध नहीं है, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ठहराया जा सके। इसके बाद जिला प्रशासन की सहमति पर किसानों के वाहनों को दशहरा मैदान पर पहुंचा दिया गया, जहां देखते ही देखते एक हजार से ज्यादा वाहन एकत्रित हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाकर मंडी प्रबंधन और जिला प्रशासन दशहरा मैदान में पानी और बिजली जैसी व्यवस्थाएं करना भूल गया। करीब दो दिनों से दशहरा मैदान पर परेशान हो रहे किसानों ने प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए रिलायंस पेट्रोल पंप पर चक्काजाम किया। जिसके बाद गुना और शिवपुरी जाने वाला मार्ग बंद हो गया। जाम खुलवाने के लिए यातायात डीएसी अपनी जीप से पहुंचे तो किसान उसके सामने खड़े हो गए और चेतावनी दी कि वे जब तक जीप के सामने से नहीं हटेंगे तब तक कि दशहरा मैदान में व्यवस्थाएं नहीं जुटा दी जाती हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है अधिकारियों के आश्वासन पर फिलहाल किसान मान गए हैं, लेकिन चेतावनी दी है कि कुछ घंटों के भीतर अगर बिजली और पानी का इंतजाम नहीं किया गया तो वे इंतजार नहीं करेंगे। उधर कुछ किसानों ने खरीदी प्रक्रिया धीमी गति से चलने का आरोप लगाया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!