Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Dec, 2024 03:21 PM
हर में 24 घंटों के दरमियान शॉर्ट सर्किट आगजनी का दूसरा मामला सामने आया है।
गुना। (मिस्बाह नूर): शहर में 24 घंटों के दरमियान शॉर्ट सर्किट आगजनी का दूसरा मामला सामने आया है। इस बार हाट रोड़ स्थित इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल शॉप में आगजनी हुई, जिसमें लाखों रुपए के मोबाइल और बिजली से चलने वाले बड़े उपकरण जलकर राख हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक आगजनी की घटना हाट रोड स्थित पशु चिकित्सालय के पास शिवम इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच स्थानीय लोगों ने दुकान के अंदर से आग की लपटों को उठते देखा और फायर ब्रिगेड के साथ-साथ दुकान मालिक को भी सूचना दी। इस दुकान को संचालित करने वाले अनिल कुमार यादव गुना से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित चक सिंघाड़ी गांव में रहते हैं, इसलिए उन्हें दुकान तक आने में समय लग गया। हालांकि इससे पहले मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग बुझाने की जद्दोजहद शुरु कर दी।
आग बुझने के बाद दुकानदार ने जैसे ही शटर खोला तो दुकान की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, कुछ ही देर में आग के दौरान महंगे मोबाइल, कूलर, पंखा और दुकान के अंदर रखी एक मोटरसाइकिल भी जलकर लगभग राख में तब्दील हो चुकी थी। दुकान के अंदर की हालत देखकर मालिक बेहद दुखी नजर आया, जिसे स्थानीय लोगों ने दिलासा दिया। प्रारंभिक जानकारी में आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार तड़के सुबह 4 बजे बीजी रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे भी विद्युत मीटर में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद एक कपड़ा गोदाम पूरी तरह जल गया था। जबकि आसपास की दुकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था। इस तरह 24 घंटों में शॉर्ट सर्किट से आगजनी का दूसरा मामला सामने आने के बाद दुकानदार सतर्क हो गए हैं और अब दुकानों की वायरिंग चैक करवाने की प्रक्रिया शुरु दी है।