Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2025 04:14 PM

शहर में बदमाशों ने एक अमेरिकी मेहमान को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
गुना। (मिस्बाह नूर): शहर में बदमाशों ने एक अमेरिकी मेहमान को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। शहर के टेकरी रोड निवासी तरुण राठौर अमेरिका की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और इन दिनों अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए गुना आए हुए हैं।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे जब तरुण अपने घर से सिसौदिया कॉलोनी स्थित एक दोस्त से मिलने जा रहे थे, तभी दुर्गा कॉलोनी के पास 6 से 8 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। बदमाश जबरदस्ती करते हुए तरुण को शांति पब्लिक स्कूल के पास एक सुनसान खेत में ले गए, जहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित तरुण का दावा है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने उनसे दो चांदी की चेन और 5 हजार रुपये नकद लूट लिए। इतना ही नहीं, बदमाशों की नीयत यहीं नहीं रुकी। उन्होंने तरुण को डरा-धमकाकर यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए और पैसे की मांग की।
गनीमत यह रही कि उसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर उन पर पड़ गई, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई सीपीएस चौहान ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फिलहाल कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है। वहीं पीड़ित के परिजनों का दावा है कि पुलिस ने कुछ युवकों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस सघन कार्रवाई में जुटी हुई है।