Edited By Desh sharma, Updated: 04 Jan, 2026 08:29 PM

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जेल से रिहाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई आतिशबाजी और भीड़भाड़ में एक महिला पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मीडिया जगत और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
(रायपुर): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जेल से रिहाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई आतिशबाजी और भीड़भाड़ में एक महिला पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मीडिया जगत और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
चैतन्य की रिहाई की खुशी में कार्यकर्ताओं का जश्न, महिला पत्रकार घायल
दरअसल कल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को जेल से रिहाई मिल गई थी, चैतन्य के बाहर आने की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खासे उत्साह के साथ जमकर आतिशबाजी की थी और नारे लगाए थे। लेकिन इसी आतिशबाजी में दौरान महिला पत्रकार घायल हो गई । भारी उत्साह में जश्न मनाते हुए महिला पत्रकार को धक्का लगा और वो नीचे गिर गई
महिला पत्रकार के घायल होने को लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर हल्ला बोला है। इस मामले को लेकर बीजेपी नेता उज्ज्वल दीपक ने X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा- “पत्रकारों के साथ ऐसा सलूक?”

वो लिखते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र की जेल से रिहाई के दौरान पत्रकार बहन चित्रा पटेल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भगदड़ में धक्का लगा और वह गेट के पास दब गईं। लेकिन किसी ने उसकी परवाह नहीं की।
इस दौरान उनका माइक आईडी और मोबाइल तक टूट गया लेकिन कांग्रेस जश्न में व्यस्त रही। पत्रकार के सीने में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य पत्रकार को भी हाथों में हल्की चोटें आई हैं। आखिर पत्रकारों के साथ ऐसा सलूक क्यों किया गया ?? बाजेपी ने चैतन्य बघेल के बाहर आने पर मनाए गए जश्न को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
करीब 6 महीनों बाद चैतन्य बघेल को मिली थी जमानत
आपको बता देते हैं कि शराब घोटाले से जुड़े मामले में करीब 6 महीनों से जेल में बंद रहे चैतन्य बघेल आखिरकार जमानत मिलने के बाद शनिवार को रिहा हुए थे। शनिवार सुबह उनकी रिहाई की खबर मिलते ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जेल के बाहर ही समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई थी और ढोल-नगाड़ों के साथ ही आतिशबाजी के साथ चैतन्य बघेल का भव्य स्वागत किया गया था। इसी दौरान महिला पत्रकार के घायल होने का मामला सामने आय़ा था।