Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Aug, 2024 11:59 AM
धार जिले में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, इस घटना में हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई है ASI बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए इंदौर भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर रात की है दो पुलिसकर्मी तिराला की तरफ जा रहे थे, इस दौरान ज्ञानपुर के नजदीक उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से जाकर टकरा गई। जब सुबह लोगों की नजर गाड़ी पर पड़ी तो तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टर ने हेड कांस्टेबल करण सिंह को मृत घोषित कर दिया, ASI रविंदर सिंह बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिराला थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल और ASI धार आ रहे थे इस दौरान उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी।