Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Feb, 2025 03:50 PM
नीमच में कार और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले में फोरलेन हाईवे पर ट्रक और कार की इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। कार बिल्कुल चिपक गई और ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दृश्य को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाए, गनीमत रही कि कार और ट्रक में बैठे लोग सिर्फ घायल हुए, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। करीब पांच लोग घायल हुए हैं, इसमें तीन लोग कार में बैठे हुए थे और एक ट्रक ड्राइवर व उसका साथी है।
हाईवे जेतपुरा फंटे पर गुरूवार रात आठ बजे यह जोरदार भिडंत हुई। सत्यनारायण पिता भागीरथ लखेरा उम्र 45 साल निवासी मनासा, रिश्तेदार राजकुमार और बेटी निहारिका के साथ स्वीफ्ट डिजायर सफेद रंग से रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी जेतपुरा फंटे पर ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक के आगे का मुंह पूरा टूट गया और कार के आगे का हिस्सा छिन्न—भिन्न हो गया। कार में बैठे सत्यनारायण, राजकुमार और निहारिका बुरी तरह से अंदर फंस गए, राहगिरों ने इन्हें बाहर निकाला।
वहीं ट्रक ड्रायवर व उसके साथी को मामूली चोंटे आई है, कार सवार राजकुमार की स्थिति गंभीर है। सब इंसपेक्टर गजेद्र सिंह चौहान ने बताया कि कार व ट्रक की भिडंत खतरनाक थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा चिपक गया। ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।