Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2025 08:53 PM
बैतूल में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 बच्चे घायल
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। इससे बस में सवार 30 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आठ बच्चों की हालत गंभीर है। सभी बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर उनका इलाज चल रहा है। यह घटना साईंखेड़ा थाना क्षेत्र की है। जहां स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई।
बस में 30 बच्चे सवार थे, 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना निमनवाड़ा गांव के पास की है, यह बस प्रगति स्कूल की बताई जा रही है सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। गंभीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल बैतूल के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।