Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2025 01:22 PM
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है।
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। भोपाल हाईवे पर कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को गन्ने से भरी ट्रैक्टर - ट्रॉली से बाइक टकरा गई और 20 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जब कि उसका साथी घायल हो गया है, घटना के समय ट्रैक्टर - ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी हुई थी और मोबाइल पर ड्राइवर बात कर रहा था।
इस दौरान मर्दवानी गांव से अपने मामा के घर जा रहे बाइक सवार पिंटू मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति को बचाने के प्रयास में अपनी बाइक का संतुलन खो गए और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए।
हादसे में बाइक चालक पिंटू जो घोड़ाडोंगरी के रहने वाले थे, गंभीर घायल हो गए थे और पीछे बैठे संतराम के हाथ में मामूली चोट आई थी। दोनों को तत्काल बैतूल जिला अस्पताल लाया गया,यहां पिंटू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, पुलिस के अनुसार मृतक के सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।