Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2025 05:13 PM
बैतूल में अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। पिकअप सवार एक अन्य युवक घायल हुआ है, इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना आठनेर मार्ग पर कोलगांव की है ,अग्रवाल क्रेशर की तरफ जाते समय पिकअप वाहन अचानक पलट गया था। इस हादसे में चालक पवन यदुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उसका साथी यादुराज घायल हुआ है।
पवन यदुवंशी छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला था और अग्रवाल क्रेशर पर टायर पहचाने जा रहा था। तभी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, पवन के परिवार में दो बच्चे हैं पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।