Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2025 05:28 PM
खंडवा जिले में एक पिकअप वाहन का टायर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक पिकअप वाहन का टायर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी की है, जहां लंबे समय से ग्रामीण पयजल समस्या से जूझ रहे हैं। बार - बार ग्राम पंचायत में शिकायत करने के बावजूद कोई हल नहीं होने पर गांव के लोग बुधवार दोपहर ग्राम भीलखेड़ी से पिकअप वाहन लेकर खंडवा कलेक्ट्रेट आ रहे थे।
गांव से कुछ दूरी पर ही वाहन का अचानक से टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर सड़क से दूर खंती में वाहन गिर कर पलट गया। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई, उसके बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में अपने निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिस में महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है, फिलहाल सभी का इलाज जारी है।