Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2025 12:02 PM
दमोह में एक साथ निकले तीन अजगर
दमोह। (इम्तियाज़ चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के बरतलाई गांव में एक किसान के घर में एक साथ तीन अजगर सांपो के दिखाई देने से दशहत का माहौल बन गया,किसान मोहन पटेल ने अजगर सांपो की सूचना वन विभाग हटा को दी ,जिसके बाद मड़ियादो से सर्पमित्र नवीन खान को टीम सहित मौके पर बुलाया गया,सर्पमित्र ने अजगर सांपो को पकड़ने से रेस्क्यू शुरु किया।
करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 2 सांपो को पकड़ने में सफलता मिली है। वहीं एक अजगर रात के अंधेरे में छिप गया जिसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका, पकड़े गए दोनों अजगर सांपो को मड़ियादो के रमना वन क्षेत्र में छोड़ा गया, दोनों अजगर सांप करीब 8 से 10 फ़ीट लम्बाई वाले बताए गए हैं।