Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2025 10:29 PM
सिंगरौली में ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जियावन थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रक ने पहले एक राहगीर को टक्कर मारी और उसके बाद ट्रैक्टर से टकरा गया। इस हादसे में राहगीर साहब लाल रावत की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हैं।
जियावन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस का कहना है कि पता चला है कि अनियंत्रित गति से चल रहे ट्रक ने पहले साहब लाल रावत को टक्कर मारी और फिर ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद पलट गया।
घायल चालकों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां साहब लाल रावत की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया और यातायात बहाल करवा दिया है।