मेला देखकर लौट रहे दंपति की बाइक को बस ने कुचला, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2025 07:24 PM

father and daughter died in a road accident in shahdol

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा चौराहे के समीप एक भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा चौराहे के समीप एक भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है और मां गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। यह मार्ग ब्यौहारी से सीधी जिले को जोड़ता है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गोदावल मेला देख एक दंपति मोटरसाइकिल से अपने घर खरपा जा रहे था, तभी खरपा चौराहे के पास पीछे से आ रही गहरवार कंपनी की बस ने बाइक को कुचल दिया, बाइक में सवार पिता शेषमणि वैश्य एवं उनकी दो वर्षीय पुत्री आरती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं शेषमणि की पत्नी इस घटना में गंभीर घायल हुई है। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और गंभीर घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

PunjabKesari

इस दर्दनाक हादसे में पिता एवं पुत्री की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर ब्यौहारी से सीधी पहुंच मार्ग पर सड़क जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के तुरंत बाद बस चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है, पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है,लेकिन लोगों का कहना है कि पहले बस चालक को गिरफ्तार किया जाए उसके बाद मौके से जाम हटाया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक अपने साइड में चल रही थी, जिसमें दंपति सवार थे, तेज रफ्तार गहरवार कंपनी की बस उमरिया से सीधी जिले जा रही थी, चालक तेज व लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए बाइक को पीछे से कुचलते हुए आगे बढ़ गया जिससे पिता और पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!