Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Jan, 2025 03:22 PM
रीवा जिले की आयशा बन गईं डिप्टी कलेक्टर
रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ऑटो चालक की बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से एमपी पीएससी में 12वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बन गई है और अपना और अपने पिता का सपना पूरा किया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है, उनकी इस उपलब्धि के बाद घर में खुशी का माहौल है और घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। रीवा की बेटी आयशा अंसारी ने अपनी मेहनत और लगन से अपना और अपने माता पिता का सपना पूरा कर एक मिशाल पेश की है।
आयशा बताती हैं कि उनके पिता सुबह-सुबह टहलने के लिए पुलिस लाइन कॉलोनी होकर जाते थे। उस एरिया में सभी अधिकारियों के बंगले हैं। जिनकी नेम प्लेट पर कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर और उनके पद लिखे रहते थे। पिता जब घर लौट कर आए तो उन्होंने बताया कि काश हमारे घर में भी कोई ऐसा हो जिससे उन्होंने प्रेरणा ली और अपने पिता के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और कड़ी मेहनत कर अपने पिता का सपना पूरा किया उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट शनिवार रात को घोषित कर दिए। इसमें रीवा में ऑटो चालक की बेटी आयशा अंसारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं।
आयशा ने प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की है। आयशा ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी स्कूल से की इसके बाद 12वीं तक की शिक्षा शासकीय प्रवीण कुमारी कन्या स्कूल से की इसके बाद कॉलेज की शिक्षा शासकीय आदर्श महाविद्यालय रीवा से की। उनके पिता पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से बेटी को पढ़ाया लिखाया और इस मुकाम तक पहुंचाया और अपना और अपनी बेटी का सपना पूरा किया। उन्होंने इसके लिए किसी कोचिंग की मदद नहीं ली और खुद से ही पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया, पढ़ाई के साथ - साथ ही वो बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाती थी और अपनी पढ़ाई भी करती थी। उनकी इस उपलब्धि के बाद परिवार के साथ ही मोहल्ले में खुशी का माहौल है और उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।