Edited By meena, Updated: 20 Aug, 2024 05:05 PM
मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मानसून की बेरुखी ने भी लोगों को बेचैन कर दिया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मानसून की बेरुखी ने भी लोगों को बेचैन कर दिया है। गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को इंदौर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। इस बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत पहुंचाई तो वही सड़के भी जलमग्न हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो इन दिनों इंदौर सहित कई शहरों का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है जो आमतौर पर अप्रैल माह में होता है। इसी वजह से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, लेकिन 24 अगस्त के बाद से प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी, फिलहाल इंदौर में अभी तक 20 इंच के करीब बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से करीब 10 इंच कम है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो सितंबर और अक्तूबर माह तक बारिश का मौसम है। ऐसे में उम्मीद है कि इन दिनों में बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। मानसून की बेरुखी ने किसानों के साथ ही आम लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर खींच दी है।