Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Jan, 2025 10:20 PM
सिविल अस्पताल हजीरा में लगाई गई आईसीयू और सीटी स्कैन मशीन
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर की पहल पर सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत यहाँ आईसीयू और सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ शनिवार को ऊर्जा मंत्री सहित प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में हुआ, उप नगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा में नव निर्मित गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) तथा सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र शिविर भी आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा अपने ज्येष्ठ भ्राता स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में विशेष प्रयास कर सिविल अस्पताल में इन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा है। गहन चिकित्सा इकाई तथा सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री की माताश्री के करकमलों द्वारा हुआ। यहां लगा नि:शुल्क नेत्र शिविर 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा प्रथम चरण में यहां 15 बेड का आईसीयू शुरू किया गया है और जिला अस्पताल से भी अत्यधिक सुविधाजनक यहां का आईसीयू तैयार किया गया है।