Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2024 06:27 PM
इंदौर की पहचान राहत इंदौरी साहब की 75वीं सालगिरह का जश्न नए साल की पहली शाम को मनाया जाएगा...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की पहचान राहत इंदौरी साहब की 75वीं सालगिरह का जश्न नए साल की पहली शाम को मनाया जाएगा जिसमें मुशायरा सूफियाना महफिल दास्तान गो के साथ उन पर लिखी गई किताबों का विमोचन भी किया जाएगा।
स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राहत इंदौरी फाउंडेशन के फैसल राहत और सतलज राहत इंदौरी ने बताया कि इस बहु आयामी कार्यक्रम में डॉ राहत इंदौरी की शख्सियत और फन पर बात होगी, दास्तान ए राहत भी होगी, सूफियाना महफिल भी सजेगी और मुशायरे का रंग भी छाएगा।
इस दौरान राहत इंदौरी पर लिखी किताब कुल्लियात ए राहत इंदौरी "मैं जिंदा हूं" का विमोचन भी किया जाएगा। लाभ मंडपम में होने वाला यह आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क है जिसमें इंदौर के 11 स्थान पर पास उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधर पर सीट उपलब्ध कराई जाएगी। देश दुनिया के बड़े शायर इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचेंगे।