Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Dec, 2023 03:14 PM
![illegal constructions of sand mafia were demolished in narmada puram](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_12image_15_10_232221249tohdfod_2-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव किया गया था।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव किया गया था। इस घटना में एक प्राइवेट ट्रैक्टर चालक पत्थर लगने से घायल हो गया था। नायब तहसीलदार की शिकायत पर देहात पुलिस ने मेहराघाट निवासी दो युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा उतपन्न करने के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज सुबह नर्मदापुरम एसडीएम पुलिस बल के साथ मेहराघाट पहुँचे और प्रशासन की टीम पर पथराव करने वाले दोनों आरोपियों के अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
नर्मदापुरम के मेहराघाट में आज सुबह राजस्व की टीम जेसीबी लेकर पहुँची। जहाँ मेहराघाट निवासी मयंक निमोद एवं सोनू निमोद का शासकीय जमीन पर बने अवैध पक्के निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि दोनों आरोपियों द्वारा दो दिन पूर्व नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान एवं खनिज टीम पर पथराव किया है। नायब तहसीलदार की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ देहात पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आज एसडीएम आशीष पांडे द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उनके अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया।
इस सबंध में एसडीएम ने बताया कि दो दिन पूर्व पांजराकला में प्रशासन की 3 टीम पहुँची थी। उसी टीम पर सोनू और मयंक ने पथराव किया था। थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। आज शासकीय जमीन पर बने उनके पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ने की कार्यवाही की गई है।