Edited By meena, Updated: 17 Oct, 2024 04:22 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में विजय नगर पुलिस ने एक लाख रुपये से अधिक की बढ़त के साथ मंदसौर के एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है। जहां मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक युवक मंसूर से ब्राउन शुगर लाकर यहां पर देने आ रहा है। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद की। आरोपी अर्जुन मीणा ने पूछताछ में बताया कि वह मनसोर से और अन्य जगहों से नशा लाकर शहर में सप्लाई करता है। एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह ने बताया आरोपी पर 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। पुलिस अब आरोपी से पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है।