Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Oct, 2024 10:49 PM
विदिशा जिले में संयुक्त कलेक्टर निकिता तिवारी के घर पर चोरी का मामला सामने आया है।
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में संयुक्त कलेक्टर निकिता तिवारी के घर पर चोरी का मामला सामने आया है। गुरुवार की देर रात को चोरों ने संयुक्त कलेक्टर के आवास से साउंड सिस्टम और खाने पीने का सामान चोरी कर लिया, कीमती चीज चोर नहीं चुरा पाए विदिशा जिले में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि गुरुवार की रात को संयुक्त कलेक्टर निकिता तिवारी के सरकारी आवास में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित घर में बाथरूम के रास्ते चोर घुसे थे और साउंड सिस्टम और खाने पीने की चीज चोरी करके ले गए। संयुक्त कलेक्टर निकिता तिवारी का कहना है कि जब वह सोकर सुबह उठी तो उनको चोरी की जानकारी लगी। आपको बता दें की घटना से कुछ समय पहले ही संयुक्त कलेक्टर के आवास के पास ही एक चोरी की घटना सामने आई थी चोर यहां से मोटरसाइकिल चोरी करके ले गए थे।