Edited By meena, Updated: 07 Jan, 2025 08:55 PM
इंदौर में रहने वाली एक किन्नर को अपने ही परिवार से यातनाएं झेलना पड़ रही है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में रहने वाली एक किन्नर को अपने ही परिवार से यातनाएं झेलना पड़ रही है। आलम ये है कि परिवार के सदस्य इस किन्नर को उसकी बिरादरी में भेजने के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में रहने वाली किन्नर प्रियंका ने आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर अपने ही परिवार के सदस्यों की शिकायत की है। प्रियंका ने कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्या को सामने रखा। उसने बताया कि वो पढ़ी लिखी है और जॉब भी करती है लेकिन उसके परिवार के सदस्य उसे किन्नर बिरादरी में भेजने के लिए परेशान कर रहे हैं। उसे परेशान करने के लिए घर वालों ने जहां उसका खाना-पीना बंद कर दिया है तो वही अब उसके कमरे की बिजली भी काट दी है जिसकी वजह से अब वो अंधेरे में रहने को मजबूर है। इसके अलावा उसे किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।
वही कलेक्टर आशीष सिंह ने किन्नर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय एसडीएम को इस मामले में जांच के आदेश दिए है। कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रियंका को आश्वस्त किया है कि प्रशासन के द्वारा उसकी मदद की जाएगी। फिलहाल कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद किन्नर प्रियंका भी संतुष्ट नजर आई।