Edited By meena, Updated: 07 May, 2025 12:59 PM

पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश के 5 जिलों में...
इंदौर (सचिन बहरानी): पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश के 5 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का संदेश दिया जाएगा और ब्लैकआउट हो जाएगा। इसी बीच इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आमजन से अपील की है। उन्होंने कहा है कि ब्लैक आउट के समय सड़क पर चलने वाले वाहन भी लाइट बंद करें।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ब्लैक आउट के समय अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े कर लाइट बंद करें। एंबुलेंस को रास्ता दें। ब्लैक आउट के समय एंबुलेंस का मूवमेंट जारी रहेगा। वहीं इस दौरान लोगों को घरों के पर्दें लगाएं जाने की भी सलाह दी है। बता दें कि इंदौर में 7 बजे से ब्लैकआउट का टाइम शुरू होगा।