Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jan, 2025 07:18 PM
भोपाल पुलिस ने एक जूता चोर को पकड़ा
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बगसावनिया पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो ब्रांडेड कपड़े और जूते का शौकीन है। पुलिस ने बतया की आरोपी ब्रांडेड कपड़े और जूते चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस को आरोपी के पास से ब्रांडेड जूते भी मिले है। पुलिस के मुताबिक घर बालों को चोरी करने का शक न हो इसलिए न्यू मार्केट में प्लाजो और कुर्सियां बेचा करता था।
वह सूने मकान में पहले रेकी करता फिर चोरी करता था। उन घरों में जाकर आरोपी अपने साइज के कपड़े,जूते ढूंढता था। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया, 90 सीसीटीवी कैमरा की मदद से नकबजन आरोपी के पास पुलिस पहुंची, पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख चालीस हज़ार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी नवीन सोलंकी उर्फ़ बच्चा पर पूर्व में भी चोरी के 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।