Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Jan, 2025 10:53 AM
पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की मोघट पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है,मामले को लेकर मोघट पुलिस ने बताया की पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की बडगांव भीला रोड़ पर बाइक पर दो युवक खड़े हैं। उनके पास बड़ी मात्रा अफीम है, मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी धीरेज धारीवाल ने एसपी मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ओर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी।
एसपी मनोज राय के निर्देश मिलते ही मोघट थाने की पुलिस टीम ने देर रात बडगांव भीला रोड़ पर दबिश दी और बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली, दोनों युवक के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अफीम जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान ललित तोमर माता चौक नर्मदा पुरम कॉलोनी का रहने वाला है और दूसरे आरोपी का नाम फिरोज पिता शौकत मंसूरी ग्राम मलगांव टेमी का खंडवा का रहने वाला बताया जा रहा है। इन दोनों आरोपियो को पुलिस ने देर रात बडगांव माली रोड़ से गिरफतार किया फिलहाल दोनों आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से आगे की पूछताछ के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया।