छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Jan, 2025 04:58 PM

chhatarpur police caught illegal weapons manufacturing factory

छतरपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है।

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने कट्टा बंदूक अवैध हथियार बनाने वाले 5 आरोपी सहित 2 पिस्टल, 3 देशी कट्टा, अधबना देशी कट्टा, कारतूस एवं 25 तरह के अवैध शस्त्र निर्माण सामग्री जब्त की गई है।

PunjabKesari

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 17 जनवरी को चंद्रपुरा बस स्टॉप फोर लाइन हाईवे छतरपुर में अवैध हथियार 315 बोर का देसी कट्टा एवं दो कारतूस सहित आरोपी जितेंद्र कुशवाहा पिता सरजू प्रसाद कुशवाहा लक्ष्मण कॉलोनी छतरपुर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ पर अवैध हथियार जितेंद्र कुशवाहा पिता मोहनलाल कुशवाहा निवासी सादनी थाना सटई जिला छतरपुर से अवैध हथियार लाना बताया था। जिस पर अवैध हथियार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। वहीं दूसरे आरोपी जितेंद्र कुशवाहा पिता मोहनलाल कुशवाहा द्वारा अवैध हथियार संदीप सेन निवासी ग्राम सादनी से लाया था। संदीप सेन द्वारा विगत दोनों अवैध हथियार देसी कट्टा थाना सटई क्षेत्र में आरोपी अजेंद्र पटेल को बेचा गया था, जिसे अवैध हथियार देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में संदीप सेन फरार चल रहा था जिसकी तलाश की जा रही थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने हथियारों का विक्रय करने वाले आरोपी संदीप सेन पिता नाथूराम सेन निवासी ग्राम सादनी थाना सटई को दो 32 बोर की पिस्टल एवं कारतूस कीमत करीब 25000 सहित गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari●छापामारी में ज़खीरा जब्त..

मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ पर संदीप सेन ने अवैध हथियारों के स्रोत कट्टा निर्माण फैक्ट्री जो थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत संचालित है, के संबंध में बताया था। जिसपर थाना सिविल लाइन एवं थाना बमीठा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हथियार की फैक्ट्री संचालित करने वाले संचालन कर्ता बबलू विश्वकर्मा पिता भगवान दास विश्वकर्मा निवासी ग्राम राजा पुरवा के घर में दबिश दी गई। जहां से पुलिस टीम को 12 बोर देसी कट्टा, 12 बोर देसी कारतूस एवं खाली कारतूस, 12 बोर का अध बना देसी कट्टा, लोहे की धोकनी, लोहे की चाप, गिलेंडर मशीन, आरी ब्लेड एवं चार नग ब्लेड, लोहे की निहाई वजनी 40 किलोग्राम, हथौड़ी, लोहे की छोटी बड़ी रेती, कटर कैंची, छेनी, पेचकस, सरिया, रिंग डाई, लोहे की पाइप नाल जैसे 7 नग, 7 नग सुम्मी, लकड़ी के बॉक्स में लोहे की किटे 59, 4 नग लोहे की सुम्मी, 12 स्प्रिंग, शस्त्र बनाने के टी नुमा एवं एल नुमा 3 औजार सहित अन्य सामग्री जप्त की गई।

मामले में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक आरोपी बबलू विश्वकर्मा पिता भगवान दास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। उक्त आरोपियों द्वारा अवैध हथियार अन्य स्थानों में सप्लाई करना बताया गया, कुछ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य आरोपियों की तलाश थाना सिविल लाइन एवं विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत की जा रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!