छतरपुर में गुटखा गोदाम पर प्रशासन ने मारा छापा, काफी स्टॉक जब्त

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jun, 2025 06:44 PM

raid on gutkha warehouse in chhatarpur

तहसीलदार रंजना यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैंने मौके पर आकर 11 पॉली बैग तम्बाकू मिक्स अवैध गुटखी होना पाई

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर के वार्ड क्रमांक 3 में चोरी छुपे अजय यादव पुत्र रामपाल यादव के मकान को किराए पर लेकर अवैध रूप से गुरु गुटखा का भंडारण किया जा रहा था और वहां से यह गुटखा की नगर और क्षेत्र में बिक्री की जाती थी। मुखबिर की सूचना पर रात्रि करीब 7:00 बजे राजस्व की टीम जिसमें तहसीलदार रंजना यादव सहित पटवारी की टीम और खाद्य विभाग से वंदना जैन अपनी टीम के साथ उपस्थित थी। वहीं पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर अरविंद यादव आरक्षक रामकिशोर आरक्षक संदीप यादव और महिला आरक्षक भी उपस्थिति थी, मौके पर तम्बाकू मिक्स गुरू गुटखा की 11 पॉली बैग पाये गए। 

मकान मालिक रामपाल यादव पिता नाथूलाल यादव का कहना है कि लगभग पांच छः माह पूर्व मैंने अपना मकान दुर्गा चौबे पिता स्व• मूलचंद चौबे पुरानी गल्ला मंडी निवासी हरपालपुर को किराए पर दिया था और उन्हीं के द्वारा किराया दिया जाता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बंदना जैन ने दूरभाष पर दुर्गा चौबे को फोन भी लगाया लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था इस कारण गुटखा की सैंपलिंग नहीं हो सकी और माल को सील कर थाने में रखवा दिया गया। 

जबकि सूत्रों की माने तो दुर्गा चौबे के साथ में पिपरसानिया भी इस अवैध गुटखा के कारोबार में शामिल है। रात्रि ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम वापस चली गई लेकिन नगर में बाहर से भंडारण करके नगर व आसपास के क्षेत्र में बेचने जाने वाले लहचूरा रोड एवं हरिहर रोड पर अवैध गुटखी के भंडारण पर कार्यवाही नही हो सकी।
PunjabKesariइनका कहना है...

तहसीलदार रंजना यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैंने मौके पर आकर 11 पॉली बैग तम्बाकू मिक्स अवैध गुटखी होना पाई गुटखी मलिक को फोन भी लगवाया लेकिन उसके द्वारा फोन को नहीं उठाया गया खाद्य विभाग की टीम द्वारा पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!