Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Feb, 2025 05:04 PM
![khandwa police took out a procession of the miscreant](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_01_223784543lekrlllll-ll.jpg)
खंडवा पुलिस ने बदमाश का निकाला जुलूस
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने जुआ खेल रहे कुछ लोगों को दबोचा तो उसमें से लिस्टेड गुंडे कलीम खान ने जमकर हंगामा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने शनिवार को सरेआम गुंडे का जुलूस निकालकर उसकी हेकड़ी निकाल दी।
आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों को पकड़ा था। तब कलीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता की और उनके आरएसएस संगठन से जुड़ा होने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी को धमकाया कि तेरी वर्दी उतरवा दूंगा।
पंचनामा बनाते वक्त पुलिस के पक्ष में बयान देने वालों से कहा कि मेरे खिलाफ बोले तो गांव में रहना मुश्किल कर दूंगा। काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। इसके बाद पुलिस बदमाश कलीम खान को थाने ले आई और शनिवार को उसका जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।