Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Feb, 2025 04:55 PM
![the criminal who cheated crores of rupees was caught in indore](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_54_507275927lepde-ll.jpg)
इंदौर में करोड़ों की ठगी करने वाला बदमाश पकड़ा गया
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 2014 में कॉलोनी बसाने के नाम पर कई लोगों से पैसा इन्वेस्ट करवाकर रातों रात फरार हुए पचास हजार के इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, आरोपी पर इंदौर के विजयनगर , कनाड़िया, बेटमा , किशनगंज ,इंदौर, भोपाल एमपी नगर और रायपुर सहित महाराष्ट्र के कई थानों में मामले दर्ज हैं। दरअसल इंदौर में साल 2014 में इंदौर के विजय नगर इलाके में शानदार ऑफिस खोलकर अहमद जीवानी ने शहर के कई लोगों से करोड़ों की ठगी की।
आरोपी जीवाणी ने फोनिक्स इन्फा नाम से प्लाटों के नाम पर इन्वेस्ट करवाकर अपने भूमाफिया साथियों के साथ मिलकर आवासीय कॉलोनी, नैचरल वैली ग्राम बेटमा खुर्द ,मोहना एवं शामली में निर्मित कॉलोनी में प्लॉट दिखाकर करोड़ों रुपया जमा करवा लिए लेकिन लोगों द्वारा रुपये जमा करने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई और धोखाधड़ी की थी। जिसके बाद आरोपी जीवाणी इंदौर स्थित ऑफिस बंद कर फरार हो गया था, जिस पर इंदौर के विजयनगर , कनाड़िया, बेटमा , किशनगंज इंदौर और छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित महाराष्ट्र के कई थानों में मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
इस बीच आरोपी नागपुर पहुंचा जहां से सूचना मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई है और कोर्ट में पेश किया है। आरोपी फरारी के दौरान दुबई, हैदराबाद नेपाल में सहित कई जगह फरारी कटता रहा और पुलिस से छिपता रहा, लेकिन मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है, आरोपी पर इंदौर जिले के विभिन्न थानों में दस से ज्यादा मामले दर्ज हैं और पचास हजार का इनाम भी घोषित है।