Edited By meena, Updated: 07 Feb, 2025 02:36 PM
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में दो युवकों के साथ चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में दो युवकों के साथ चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भविष्य में आरोपी ऐसी हरकत दोबारा न करें इसलिए उनका घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला गया। इस दौरान बदमाश पुलिस से माफी मांगते भी नजर आए। बता दे कि गाड़ी टकराने की बात को लेकर बदमाशों ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था।
मामला पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर का है। जहां दो दिन पूर्व उमेश धीमन और उसका साथी राज अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मेडिकेयर हॉस्पिटल वाली गली में गाड़ी टकराने की बात को लेकर यश और उसका साथी वीरेंद्र से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि यश और वीरेन ने दोनों युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया था जिसमें से एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके क्षेत्र में ले जाकर जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश पुलिस से माफी मांगते भी नजर आए।