पन्ना के ग्राम मड़ला में कुएं में गिरा तेंदुआ, 2 घंटे रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Feb, 2025 01:00 PM

leopard fell into a well in panna rescued and taken out

पन्ना में कुएं में गिर गया तेंदुआ, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

पन्ना। (टाइगर खान): विश्व प्रसिद्ध पर्यटन ग्राम मड़ला में बने एक कुएं में सोमवार को तेंदुआ के गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया था। बताया गया है कि जब लोग इस कुएं में पानी भरने पहुंचे तो पानी में उन्हें एक तेंदुआ तैरता हुआ दिखाई दिया, कुछ ही देर में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए और तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया।

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों से बांध कर कुएं में जाल और खाट डालकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है। बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर सहित रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा था।

PunjabKesariकरीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर तेंदुए को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया, एवं पिंजरे में डालकर डॉक्टर के पास जांच के लिए भेजा गया, जहां जांच उपरांत तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है, तेंदुआ फिलहाल पूरे तरीके से स्वस्थ बताया जा रहा है, और डॉक्टर के द्वारा उसे समुचित उपचार देने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!