Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Feb, 2025 03:44 PM
![minister nirmala bhuria reached anganwadi center located in tadvi faliya](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_34_122760108lipmdi-ll.jpg)
तड़वी फलिया में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची मंत्री निर्मला भूरिया
झाबुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ जिले के कल्याणपुरा के तड़वी फलिया में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुँच कर मंगल दिवस आयोजन में सम्मिलित हुई। मंत्री निर्मला भूरिया ने कुपोषित बच्चे की माता और मोटी आई से संवाद किया और बच्चें की देखरेख कर पौष्टिक आहार, टीएचआर लड्डू एवं गुड़ चना खिलाये जाने और बच्चे की शिशु रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को टीएचआर से बने लड्डु खिलाए एवं मोटी आई का पुष्पमाला पहना कर सम्मान किया।
समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मोटी आई पोस्टर लगाने की शुरुआत करते हुए मंत्री निर्मला भूरिया ने केन्द्र पर मोटी आई पोस्टर लगाए जिस में केन्द्र का नाम, मोटी आई का नाम प्रदर्शित रहेगा। उन्होंने आंगनवाड़ी को दी गई मान्टेसरी किट के माध्यम से बच्चो के साथ विभिन्न ज्ञानवर्धक खेल, खेले एवं खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया। मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगल दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिला दीपिका दिनेश भूरा की गोद भराई कर उसे किट भेंट की।