ED की रेड के बाद जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर ने खाया जहर, Suicide note में केंद्रीय मंत्री समेत 5 लोगों को बताया जिम्मेदार

Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2025 05:55 PM

after ed raid jayshree gayatri foods director consumed poison

प्रवर्तन निदेशालय ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी...

भोपाल : प्रवर्तन निदेशालय ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान ईडी को 73 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। कार्रवाई के अगले दिन जय श्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने अपने शाहपुरा बी-सेक्टर स्थित घर में जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहर खाने से पहले पायल मोदी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान व उनकी लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़े कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

PunjabKesari

घटना गुरुवार शाम की है। जहां अपने शाहपुरा बी-सेक्टर स्थित घर में 31 वर्षीय पायल ने चूहे मारने वाली दवा खा ली। पायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह घटना भोपाल के चुनाभट्टी थाना क्षेत्र की है। हालांकि पायल ने जहर क्यों खाया और जान देने की कोशिश क्यों की इसके कारण अज्ञात है। फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। पायल मोदी का कथित सुसाइड नोट सामने आ गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप लगाए है। इनमें चन्द्र प्रकाश पाण्डे, वेद प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी के नाम शामिल हैं। कथित सुसाइड नोट के मुताबिक, चंद्र प्रकाश पाण्डे और चिराग पासवान आपस में जीजा-साले हैं। वहीं, वेद प्रकाश पाण्डे और चंद्र प्रकाश आपस में सगे भाई हैं। सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है कि उक्त सभी लोग चिराग पासवान की पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर मोदी की कंपनियों पर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे डलवा रहे हैं।

PunjabKesari

कथित सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं पायल मोदी किशन मोदी की जयश्री गायत्री की डारेक्टर अब इसे मेरी किस्मत कहे या बदकिस्मती, लेकिन जो भी हो, कभी नहीं सोचा कि जिंदगी यह सब करने को मजबूर कर देगी। कुछ लोग जिनके हाथ में राजनीतिक पावर है, उनकी वजह से मेरा खुशहाल परिवार आज बिखरने जा रहा है। आज मैं जो कदम उठाने जा रही हूं उसके जिम्मेदार चन्द्र प्रकाश पाण्डे, वेद प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा, हितेश पंजाबी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और अन्य लोग हैं। ये लोग चिराग पासवान की पावर का इस्तेमाल करके मुझे और मेरे परिवार को बहुत परेशान करते हैं। यह लोग हमारी कंपनी में बहुत चोरी करने के बावजूद भी, जिसकी हमने FIR भी करा रखी है, हमारे ऊपर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे पड़वाए। मैं और मेरा परिवार बहुत प्रताड़ित है। वही पायल मोदी के पति किशन मोदी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय मंत्री के वाट्सएप पर शिकायत की। कई बार कॉल किए लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला।

PunjabKesari

चन्द्र प्रकाश पांडे केंद्रीय मंत्री का साला है। वह अपने पॉवर का इस्तेमाल कर रहा है। मुझे 15 दिन पहले बोल दिया था कि ED छापा डालेगी मुझसे पूछा था। चूना भट्टी स्थित फ्लैट था कुछ मेरे ससुर का फ्लैट था। वहां भी टीम पहुंची मेरी पत्नी को परेशान किया गया। मेरी पत्नी ने ही सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए। मैंने फर्जी लैब रिपोर्ट की डेढ़ साल पहले थाना में शिकायत की।

CEO सुनील त्रिपाठी के खिलाफ FIR करवाई पायल मोदी खुदकुशी मामले में एसीपी अंजली रघुवंशी ने कहा कि महिला का अभी तक बयान नहीं आया है। सुसाइड नोट की पुष्टि महिला के बयान के आधार पर ही होगी। पायल मोदी के मामले में अभी जांच चल रही है। अभी डॉक्टरों से रिपोर्ट ली गई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!