लड़कियों के छोटे कपड़ों पर मंत्री के बयान पर जीतू ने कसा तंज, नरोत्तम मिश्रा का ‘भगवा बिकनी’ बयान भी दिलाया याद

Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2025 02:02 PM

jitu patwari took a dig at vijayvargiya s statement

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का लड़कियों के पहनावे पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा है...

भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का लड़कियों के पहनावे पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की नजरें बच्चियों के कपड़ों पर क्यों होती है। जीतू पटवारी ने कहा कि 70 साल के बुजुर्ग नेता से मध्य प्रदेश की जनता क्या आशा रखती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने भी एक फिल्म के ट्रेलर में हीरोइन के कपड़ों और कपड़ों के रंग को लेकर आपत्ति जताई थी। भाजपा नेताओं की सोच कैसी है। इस प्रकार के लोग कैसे संस्कारों से...जीतू ने कहा कि उनके बयान पर मेरे पास शब्द नहीं है, मुझे दुख होता है। क्या ये बातें भाषण में करने की हैं? क्या ये बातें सार्वजनिक करने की है? इन बातों से किसकी हंसी होती है। एक जनप्रतिनिधि देश प्रदेश और शहर का आइना होता है। इन सवाल पर हम क्या जवाब दे?

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी के नरेंद्र सरेंडर वाले बयान पर तो सब भाजपा नेताओं को बड़ी आपत्ति है और हम मानते हैं कि होनी भी चाहिए क्योंकि पीएम का पद एक सम्मानजनक पद होता है, लेकिन पीएम का पद बड़ा होता है या भारत माता बड़ी है। उन्होंने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि ये निर्णय तो लेना पड़ेगा न।

बता दें कि मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम भाषण देने की बात कही और कहा कि जैसे विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सुंदर माना जाता है, वैसे ही कम भाषण देने वाले को पसंद किया जाता है।

विजयवर्गीय ने कहा, ''एक पाश्चात्य कहावत है, जो अच्छी नहीं है। विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़की को अच्छा मानते हैं, लेकिन हमारे यहां अच्छे कपड़े, श्रृंगार और गहने पहनने वाली लड़की को सुंदर माना जाता है। विदेशों में यह भी कहते हैं कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, वैसे ही कम बोलने वाला नेता भी अच्छा होता है। मैं इस कहावत को नहीं मानता। मेरे लिए महिलाएं देवी का स्वरूप हैं, उन्हें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए।''

हालांकि, बयान के अंत में उन्होंने कहा, ''मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं। जब बच्चियां सेल्फी लेने आती हैं, तो मैं कहता हूं, बेटा, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर सेल्फी लेंगे।'' कैबिनेट मंत्री के इस बयान को मंत्री विजय शाह के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है और जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!