Edited By meena, Updated: 02 Jul, 2025 11:32 AM

एक युवक ने कथित तौर पर प्यार के नाम पर अपने दोस्त को धोखा देकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी...
भोपाल (इजहार हसन) : एक युवक ने कथित तौर पर प्यार के नाम पर अपने दोस्त को धोखा देकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। समलैंगिक व्यक्ति पुनीत (बदला हुआ नाम) ने अपने दोस्त प्रकाश (बदला हुआ नाम) को फंसाया, उससे शादी करने का वादा किया और उसके सामने लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने की शर्त रखी। प्यार में पागल प्रकाश ने पुनीत की सारी शर्तें मान लीं और अपने शरीर में हार्मोनल बदलाव के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। आखिरकार, उसने लिंग परिवर्तन सर्जरी कराई और पूरी तरह से महिला में तब्दील हो गया। हालांकि, बदलाव के कुछ समय बाद ही पुनीत ने प्रकाश से दूरी बनानी शुरू कर दी और आखिरकार उससे शादी करने से इनकार कर दिया। मामला इतना बिगड़ गया कि प्रकाश ने मंगलवार रात गांधीनगर थाने में पुनीत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। राजधानी में अपनी तरह का यह पहला मामला है।
पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय प्रकाश सीहोर जिले का रहने वाला है। उसकी बहन का ससुराल नर्मदापुरम में हैं। प्रकाश की पुनीत से करीब दस साल पहले अपनी बहन से मिलने के दौरान मुलाक़ात हुई थी और जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों के बीच करीबी रिश्ता बन गया।
पांच साल पहले उनकी दोस्ती समलैंगिक रिश्ते में बदल गई, जिसके दौरान पुनीत ने प्रकाश पर सेक्स चेंज कराने का दबाव बनाया। पुनीत के सहमत होने के बाद उसने हार्मोन लेना शुरू कर दिया और बाद में इंदौर के एक निजी अस्पताल में सर्जरी करवाई, जिसमें लगभग 18 लाख रुपये खर्च हुए। यह रकम पुनीत ने दी। प्रकाश तब टूट गया जब सर्जरी के बाद साथ रहने के कुछ समय बाद ही पुनीत ने उसे अस्वीकार कर दिया और अपने रिश्ते को जारी रखने से इनकार कर दिया। चूंकि घटना नर्मदापुरम में हुई थी, इसलिए मामला दर्ज किया जा रहा है और केस डायरी आगे की कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।